UP: Pet dog crushed to death by tractor, people protest-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 22, 2023 2:03 am
Location
Advertisement

यूपी: ट्रैक्टर से कुचलकर पालतू कुत्ते की मौत, लोगों ने किया विरोध

khaskhabar.com : मंगलवार, 24 जनवरी 2023 11:07 AM (IST)
यूपी: ट्रैक्टर से कुचलकर पालतू कुत्ते की मौत, लोगों ने किया विरोध
बलिया (उत्तर प्रदेश) | बलिया जिले में एक कथित अवैध खनन स्थल से बालू ले जा रहे ट्रैक्टर के पहियों से कुचल जाने से एक पालतू कुत्ते की मौत हो गई। इससे नाराज लोगों ने अवैध खनन में कथित तौर पर शामिल चार ट्रैक्टरों का पीछा किया और उन्हें रोक लिया। इसके बाद घटना को लेकर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी गई।

अनिकेत वर्धन सिंह के कुत्ते 'आर्यन' को 12 जनवरी को गोरखपुर महोत्सव के डॉग शो में 'बेस्ट इन ब्रीड' घोषित किया गया था।

बलिया निरीक्षक कोतवाली राजीव सिंह ने कहा, अनिकेत की शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। रेत ले जा रहे दो ट्रैक्टरों सहित चार ट्रैक्टर को अस्पताल रोड से जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

अनिकेत ने बताया कि वह रोज की तरह शाम को अपने पालतू कुत्ते को घुमाने ले गया था।

उन्होंने कहा, इस बीच अवैध खनन वाली जगहों से आने वाले ट्रैक्टर इलाके से गुजरने लगे। तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित तरीके से चल रहे थे और मेरा कुत्ता एक ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आ गया।

कुत्ते के चिल्लाने और अनिकेत द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोग हरकत में आए। मामले की गंभीरता को भांपते हुए चार ट्रैक्टरों के चालक वाहनों को छोड़कर मौके से फरार हो गए।

घटना की खबर मिलते ही इंस्पेक्टर कोतवाली मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement