UP Panchayat election candidate stabbed to death-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 30, 2023 5:16 pm
Location
Advertisement

उप्र पंचायत चुनाव के उम्मीदवार की चाकू घोंपकर हत्या

khaskhabar.com : शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021 10:14 AM (IST)
उप्र पंचायत चुनाव के उम्मीदवार की चाकू घोंपकर हत्या
मैनपुरी। 19 अप्रैल को मैनपुरी में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले 60 वर्षीय एक ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (बीडीसी) के उम्मीदवार राकेश बाबू की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। गुरुवार को उनका शव खेत में पड़ा मिला।
मृतक के रिश्तेदार के अनुसार, वह बुधवार को चुनाव प्रचार के लिए गए हुए थे, लेकिन वापस नहीं आए और गुरुवार को उनका शव खेत में पड़ा मिला।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अविनाश पांडे ने कहा कि सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने अपराध स्थल का दौरा किया है।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि उसी जगह उनकी हत्या हुई है, जहां उनका शव मिला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement