UP cop arrested for killing father-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 26, 2023 8:54 pm
Location
Advertisement

पिता की हत्या के आरोप में यूपी पुलिस का जवान गिरफ्तार

khaskhabar.com : बुधवार, 26 अक्टूबर 2022 10:36 AM (IST)
पिता की हत्या के आरोप में यूपी पुलिस का जवान गिरफ्तार
बागपत (उत्तर प्रदेश) । यूपी पुलिस के एक सिपाही ने शबका गांव में अपने पिता की कथित तौर पर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने अपनी प्रेमिका से शादी नहीं करने दी थी। छपरौली थाने के थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन पांडेय ने बताया, ''मां की शिकायत के बाद, उन्नाव में तैनात 25 वर्षीय आरोपी गौरव कुमार को जांच के दौरान अपराध कबूल करने पर गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामला तब सामने आया जब कांस्टेबल की मां विमला देवी ने 17 अक्टूबर को उसके पति सुदेश पाल (52) के घर नहीं लौटने पर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी पुलिसकर्मी पिछले कई महीनों से अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित था और प्रेमिका से शादी करने को लेकर उसका पिता से झगड़ा हो गया था।

"गौरव कुमार ने बहस के बाद अपने पिता पर लोहे की रॉड से सिर पर हमला कर दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिर उसने शव को बोरे में पैक कर गांव के बाहरी इलाके में गन्ने के खेत में फेंक दिया।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement