UP CM Yogi released Hanuman Chalisa video-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 30, 2023 5:28 pm
Location
Advertisement

यूपी के सीएम योगी ने किया 'हनुमान चालीसा' वीडियो का विमोचन

khaskhabar.com : शनिवार, 14 जनवरी 2023 12:24 PM (IST)
यूपी के सीएम योगी ने किया 'हनुमान चालीसा' वीडियो का विमोचन

बांसवाड़ा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पद्मश्री सोनू निगम द्वारा प्रस्तुत हनुमान चालीसा के वीडियो का विमोचन किया। इस वीडियो का फिल्मांकन बांसवाड़ा के हरिप्रेम फिल्म्स द्वारा किया गया है।

हरिप्रेम फिल्म्स के सीईओ व एवं वीडियो के निर्देशक नितिन समाधिया ने बताया कि इस विडियो में देश के ख्यातनाम गायक पद्मश्री सोनू निगम ने "हनुमान चालीसा' को अपना स्वर दिया है,इसका आकर्षक वीडियो शूट हरिप्रेम फिल्म्स द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि "हनुमान चालीसा" वीडियो का विमोचन समारोह गोरखपुर महोत्सव के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ है। योगी ने इस विडियो की सराहना की और इसकी सफलता के लिए वीडियो शूट में लगी टीम को बधाई दी।
इस मौके पर जेट सिंथेसिस के सीईओ राजन नवानी, पद्मश्री सोनू निगम, ,हरिप्रेम फिल्म्स के को फाउंडर एवं ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के सीईओ राजकुमार सिंह भी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि हरिप्रेम फिल्म्स द्वारा पिछले वर्षों में कई प्रकार के आकर्षक वीडियो गीतों का फिल्मांकन किया गया है। इसमें मुख्य रूप से सतरंगी राजस्थान, बन्नी सा सहित कई गीत सोशल मीडिया पर बहुचर्चित रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement