up brother sister death in car in truck two children seriously injured-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 29, 2023 11:45 am
Location
Advertisement

UP : खड़े ट्रक से कार भिड़ी, भाई-बहन की मौत, 2 बच्चियां भर्ती

khaskhabar.com : रविवार, 16 दिसम्बर 2018 08:28 AM (IST)
UP : खड़े ट्रक से कार भिड़ी, भाई-बहन की मौत, 2 बच्चियां भर्ती
अंबेडकर नगर। अकबरपुर-अयोध्या मार्ग पर शनिवार तडक़े हुई एक भीषण सडक़ दुर्घटना में भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल बच्चियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक होने के कारण दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

भाई-बहन अपने निजी वाहन वैगन आर कार से दिल्ली के लिए जा रहे थे। इसी दौरान तडक़े लगभग पांच बजे उनकी कार अहिरौली थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव ले निकट सडक़ किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। इस भीषण दुर्घटना में वाहन चालक राजेंद्र व सीमा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में सीमा की दोनों पुत्रियां- अंजलि 10 व अंशु 6 साल बुरी तरह घायल हो गई।

जानकारी के अनुसार, कादीपुर निवासी सीमा पत्नी संतोष (39) अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए अपने मायके बेलवाई गुे हुई थी। शादी 10 दिसंबर को थी। शादी हो जाने के बाद सीमा अपनी दोनों पुत्रियों के साथ वैगनआर कार से दिल्ली जाने के लिए निकली। कार को सीमा का भाई राजेंद्र गिरि चला रहा था।

तिवारीपुर गांव के पास पहुंचते ही उनकी कार सडक़ किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि घटनास्थल पर ही सीमा व राजेंद्र की मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement