UP: BJPs Dalit leader shot dead in Sultanpur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 25, 2023 9:32 am
Location
Advertisement

सुलतानपुर: भाजपा के दलित नेता की गोली मारकर हत्या

khaskhabar.com : सोमवार, 02 जुलाई 2018 09:37 AM (IST)
सुलतानपुर: भाजपा के दलित नेता की गोली मारकर हत्या
सुलतानपुर। जनपद के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मकदूमपुर कलां में हथियारबंद बदमाशों ने भाजपा के एक दलित नेता को गोलियों से भून दिया और फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक, कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मकदूमपुर कलां निवासी दलित नेता अनंत कुमार उर्फ पप्पू भाजपा के कार्यकर्ता थे। शनिवार देर रात जब वह बाइक से अपने घर की ओर जा रहे थे तो बुढ़ाना नहर के पास बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोलियों से भून दिया। पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उधर कोतवाली में नेताओं की देर रात तक भीड़ लगी रही। वहीं पुलिस अफसरों का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है, आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।


--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement