Unique cakes in Bathinda on Janmashtami, demand for Matki cakes is high-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 8:06 am
Location
Advertisement

जन्माष्टमी पर बठिंडा में अनोखे केक की धूम, मटकी वाले केक की ज्यादा डिमांड

khaskhabar.com : सोमवार, 26 अगस्त 2024 5:58 PM (IST)
जन्माष्टमी पर बठिंडा में अनोखे केक की धूम, मटकी वाले केक की ज्यादा डिमांड
बठिंडा । देश भर में सोमवार को जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है। इस अवसर पर भक्त जन भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना कर रहे हैं और उनके जीवन से प्रेरणा ले रहे हैं। जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया है। लोग भगवान कृष्ण की झांकियों का दर्शन कर रहे हैं और उनके जन्म की कहानी सुन रहे हैं।


इस पर्व पर लोग एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं और भगवान कृष्ण के आशीर्वाद की कामना कर रहे हैं। जन्माष्टमी का पर्व प्रेम, करुणा और सच्चाई के संदेश को फैलाने का अवसर है। इसी बीच बठिंडा में जन्माष्टमी के अवसर पर अनोखे केक तैयार किए गए हैं। लड्डू गोपाल के नाम के अनोखे केक तैयार किए गए हैं। इन केक पर भगवान कृष्ण की प्रिय वस्तुओं की तस्वीरें लगाई गई हैं, जिनमें मटकी, माखन, मोर के पंख, बंसुरी और गौ माता की तस्वीरें शामिल हैं। ये केक भगवान कृष्ण के प्रति भक्ति को दर्शाते हैं।

बठिंडा के लोगों ने भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को बहुत ही उत्साह और उल्लास से मनाने की तैयारी की है। इसी को देखते हुए कुछ अलग करने के उद्देश्य से विशेष केक तैयार किए गए हैं। बेकरी मालिक ने बताया कि लोगों की डिमांड और ऑर्डर पर हर साल विभिन्न प्रकार के केक तैयार किए जाते हैं। इसी कड़ी में इस बार भगवान श्री कृष्ण के नाम के केक तैयार किए गए हैं, जिनमें मटकी वाले केक की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है।

उन्होंने बताया कि लोगों का टेस्ट अलग-अलग होता है, लेकिन जन्माष्टमी पर मटकी वाले केक की मांग सबसे ज्यादा है। आधे पाउंड से लेकर 2 पाउंड या उससे ज्यादा पाउंड केक के ऑर्डर पहले ही लोग देना शुरू कर देते हैं। बेकरी में तैयार किए गए केक श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को और भी खास बना रहे हैं। लोग इन केक को खरीदकर भगवान कृष्ण के प्रति अपना प्रेम और सम्मान दिखा रहे हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement