Union Minister of Palwal villages visited during the PR campaign-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 22, 2023 12:32 pm
Location
Advertisement

केन्द्रीय मंत्री ने जनसंपर्क अभियान के दौरान पलवल के गांवों का किया दौरा

khaskhabar.com : सोमवार, 12 दिसम्बर 2016 7:43 PM (IST)
केन्द्रीय मंत्री ने जनसंपर्क अभियान के दौरान पलवल के गांवों का किया दौरा
पलवल। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने जनसर्म्पक अभियान के दौरान सोमवार को पलवल जिला के होडल उपमंडल के गांव बंचारी, पैंगलतू,गोडोता,भुलवाना, खिरबी,बांसवा, भिडूकी डराना, लिखी व मच्छीपुरा गांवों का दौरा किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री को गांव की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने जिला के विभिन्न 10 गांवों के दौरा कार्यक्रम के दौरान विभिन्न मांगों को स्वीकार करते हुए बताया कि इन गांवों में 3 करोड़ 27 लाख रुपए से विभिन्न प्रकार के विकास कार्य करवाएं जाएंगे। केन्द्रीय राज्य मंत्री गुर्जर ने जनसर्म्पक अभियान के तहत लोगों की ग्रामीणों जनसमस्याओं को सुनते हुए कहा कि गांव में बिजली, पेयजल, सडक,सिंचाई, स्कूल,अस्पताल ,गलियों,चौपालों के निर्माण संबंधित जो भी समस्याएं है उन्हें प्राथमिकता के तौर पर हल किया जाएगा। राज्य मंत्री ने बंचारी गांव को आर्दश गांव बनाने की भी बात कही। उन्होंने गांव के विकास के लिए 40 लाख रूपए देने की घोषणा की और दाऊ मंदिर के विकास के लिए अलग से 5 लाख रूपए देने की घोषणा की। गांव पेंगलतू में विकास कार्यो के लिए 32 लाख रूपए,गोड़ौता में विकास कार्यो के लिए 30 लाख रुपए,खिरबी में विकास कार्यों के लिए 20 लाख रुपए ,भुलवाना में विकास कार्यो के लिए 50 लाख रूपए , गांव बांसवा में 50 लाख रुपए , गांव भिडूंकी में 50 लाख रुपए, गांव डराना में 15 लाख, गांव लीखी में 15 लाख तथा गांव मच्छीपुरा में विकास कार्यों के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। गांवों के दौरा कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री ने लोगों की सार्वजनिक एवं सामूहिक जन शिकायतें सुनते हुए मौके पर ही संबंधित विभागों के जिलाधिकारियों निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, जिला परिषद के उप प्रधान संतराम, नगर परिषद होडल के अध्यक्ष राज गोपाल, मार्किट कमेटी के चेयरमैन जगमोहन गोयल , जिला पार्षद चंदन सिंह, पूर्व जिला पार्षद महेन्द्र सिंह, मास्टर पूर्णलाल, राधेश्याम कालड़ा, राजेन्द्र पहलवान, राजपाल सीहा, सत्यभान शर्मा सहित संबंधित गावों के पंच-सरपंच व गणमान्य लोग मौजूद थे। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री के निजी सचिव किरणपाल खटाना, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता विरेन्द्र रावत, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता प्रदीप चौहान, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अशोक कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण भी मौजूद थे।
आज भी याद दिलाता है अकबरी शान को तख्ते अकबरी

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement