Undertrial prisoner dies in UP jail-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 21, 2023 11:13 pm
Location
Advertisement

यूपी जेल में विचाराधीन कैदी की मौत

khaskhabar.com : रविवार, 08 अगस्त 2021 10:35 AM (IST)
यूपी जेल में विचाराधीन कैदी की मौत
प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश)। प्रतापगढ़ जिला जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की अचानक बीमार पड़ने से मौत हो गई। जेल अधिकारियों ने बताया कि संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला 60 वर्षीय बुधाई सरोज अपने पोते के साथ एक प्रतिद्वंद्वी पर जानलेवा हमले में कथित संलिप्तता के आरोप में पिछले दो महीने से जेल में बंद था।

जिला जेल अधीक्षक आरपी चौधरी ने कहा, "बुधाई ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।"

अधिकारियों ने कहा कि मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है, शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement