Two motorcycles climbed, four people lost their lives, early to go home-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 7, 2023 8:51 pm
Location
Advertisement

दो मोटरसाईकिलें भिड़ी, चार जनों ने जान गंवाई, घर जाने की जल्दी थी

khaskhabar.com : गुरुवार, 01 जून 2017 7:59 PM (IST)
दो मोटरसाईकिलें भिड़ी, चार जनों ने जान गंवाई, घर जाने की जल्दी थी
मोगा। कस्बा कोट ईसे खां के गांव लोंगीविंड के पास वीरवार को 2 मोटरसाइकिलों की टक्कर में 2 बच्चों सहित 4 की मौत हो गई है, जबकि हादसे में 3 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार राजविंद्र सिंह राजू निवासी चब्बा जिला फिरोजपुर धर्मकोट के नजदीक अपने ससुराल गांव शेरपुर तायबां से पारिवारिक सदस्यों के साथ मोटरसाइकिल पर अपने गांव जा रहा था।

गांव लोंगीविंड के पास मेन रोड पर गलत ढंग से खड़े ट्रक को क्रॉस करते समय गुरचरण सिंह की सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार राजविंद्र सिंह राजू से टक्कर हो गई। इस टक्कर में गुरचरण सिंह (50) पुत्र खजान सिंह निवासी भूंदड़ी, अर्शदीप सिंह (6) पुत्र राजविंद्र राजू निवासी गांव चब्बा (फिरोजपुर), मोनिका (13) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजविंद्र सिंह राजू (40) ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

इसके अलावा बलवीर कौर पत्नी राजविंद्र राजू, सुनिल कुमार पुत्र गुरचरण सिंह निवासी गांव भूंदड़ी तथा कश्मीर सिंह पुत्र काजी सिंह निवासी गांव चांदी वाला गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको घायलावस्था में सिविल अस्पताल कोट ईसे खां में दाखिल करवाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद मोगा रैफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement