two arrested with weapons and millions of cash a fugitive in barnala-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 3, 2023 10:36 pm
Location
Advertisement

हथियार व लाखों की नकदी सहित दो काबू, एक फरार

khaskhabar.com : मंगलवार, 04 अप्रैल 2017 7:49 PM (IST)
हथियार व लाखों की नकदी सहित दो काबू, एक फरार
बरनाला। शहर के पत्ती रोड पर सविफट कार में सवार दो युवकों को बरनाला पुलिस ने पिस्टल, कारतूस व नकदी सहित काबू करने में सफलता हासिल की है, जबकि एक युवक मौके से भागने में सफल हो गया।

थाना सिटी में इस सबंधी जानकारी देते हुए डीएसपी पलविंदर चीमा व एसएचओ अशोक कुमार ने बताया कि बस स्टैंड चौंंकी इंचार्ज एएसआई गुरतेज सिंह व एंटी गुंडा स्टाफ इंचार्ज हरजिंदर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी की सविफट गाड़ी जिसमें गुरसेवक सिंह निवासी, बलीपुर चंबा जिला पटियाला, मनप्रीत सिंह पत्ती रोड़ बरनाला व काला निवासी जोगा जिला मानसा सवार थे को रोककर तलाशी ली गई तो उनसे एक पिस्टल देसी, 5 कारतूस, 2 लाख 29090 रूपए की नगदी, 1 किलो भुक्की बरामद की गई, दो दोषियों को मौके पर ही दबोच लिया गया जबकि काला पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। डीएसपी चीमा ने बताया कि गुरसेवक सिंह पर पहले भी एनडीपीएस व लूटपाट के 4 अन्य मामले पुलिस थानों में दर्ज हैं। इन्होंने सविफट गाड़ी लुधियाना में पिछले वर्ष पिस्तौल की नोक पर लूटी थी और आरोपी समय समय पर गाडी की नंबर पलेटों को बदल देते थे। दोनों को डयूटी मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement