Two arrested for smuggling camels to Bihar, 12 camels rescued from mini truck-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 27, 2023 9:37 pm
Location
Advertisement

ऊंटों को तस्करी कर बिहार ले जाते दो गिरफ्तार, मिनी ट्रक से छुड़ाए 12 ऊंट

khaskhabar.com : शनिवार, 27 नवम्बर 2021 12:52 PM (IST)
ऊंटों को तस्करी कर बिहार ले जाते दो गिरफ्तार, मिनी ट्रक से छुड़ाए 12 ऊंट
धौलपुर। जिले की मनिया पुलिस ने गुरुवार को मिनी ट्रक में ऊंटों की तस्करी कर बिहार ले जाते बागपत यूपी निवासी दो तस्करों सुक्कन पुत्र अल्ला मैहर 50) एवं सलमान पुत्र यूसुफ राठौर (18) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 ऊंटों को मुक्त कराया है। भीलवाड़ा से तस्करी कर ऊंट बिहार में कटने के लिए ले जाये जा रहे थे।

धौलपुर एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि थानाधिकारी मनिया सुमन कुमार को गुरुवार को सूचना मिली कि अभी-अभी ऊंटों से भरा एक मिनी ट्रक निकला है। सूचना पर उन्होंने चौकी बरेठा के पास हाईवे पर नाकाबंदी की। इस दौरान धौलपुर की तरफ से आते यूपी नंबर के मिनी ट्रक को रोकना चाहा तो नाकाबंदी से कुछ पहले ट्रक से दोनों व्यक्ति भागने लगे। जिसे थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा घेर कर पकड़ लिया।

मिनी ट्रक की तलाशी में 12 ऊंट पाए गए। जो कंटेनर में ठूंस ठूंस कर निर्मम तरीके से भरे गए थे। पूछताछ की गई तो तस्करों ने ट्रक में भरे सभी ऊंटों को कट्टी घर के लिए तस्करी करके भीलवाड़ा से बिहार लेकर जाना बताया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement