Advertisement
यूपी में दलितों के खिलाफ सार्वजनिक घोषणा करने के आरोप में दो गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । एक चौंकाने वाली घटना में, चरथवल पुलिस सर्कल के अंतर्गत पावती खुर्द गांव के ग्राम प्रधान ने एक सार्वजनिक घोषणा कर लोगों को 'दलितों के घरों के पास नहीं जाने' की चेतावनी दी। उन्होंने इस बावत बाकायदा मुनादी करवाई। इतना ही नहीं बात न मानने वालों को 100 बार चप्पल से मारने और 5,000 रुपये का जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गई।
घटना का वीडियो मंगलवार को वायरल होने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक यादव ने कहा कि आरोपियों की पहचान राजवीर और अमरपाल के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि दोनों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
--आईएएनएस
घटना का वीडियो मंगलवार को वायरल होने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक यादव ने कहा कि आरोपियों की पहचान राजवीर और अमरपाल के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि दोनों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
मुजफ़्फरनगर
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
