Advertisement
प्रतापगढ़ में अवैध डोडाचूरा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, स्कार्पियो गाडी जब्त

प्रतापगढ़। छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान दूधी तलाई गांव के पास एक स्कॉर्पियो से 366 किलों अवैध डोडा चूरा जब्त किया है। जप्त किए गए अवैध डोडा चुरा की बाजार कीमत करीब 15 लाख है। स्कॉर्पियो में दो अलग-अलग नंबर की प्लेट भी मिली है। स्कॉर्पियो में सवार दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रतापगढ़ एसपी अमृता दुहन ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर दिनेश कुमार उर्फ दुर्गाराम पुत्र उमाराम जाट (27) निवासी धारासर का तला थाना बायतु जिला बाडमेर व रमेश जाट पुत्र खरता राम (19) निवासी राजमथाई थाना फलसूण्ड जिला जैसलमेर है। पुछताछ पर अभियुक्तो ने डोड़ाचूरा दुधीलताई निवासी गोपाल धाकड़ पुत्र तुलसीराम के द्वारा भरवाने के बारे में बताया। मादक पदार्थ कहा ले जाया जा रहा है के बारे में गहन अनुसंधान जारी है।
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी अकुंश लगाने के लिए एसपी अमृता दुहन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा एवं वृताधिकारी पर्वत सिंह के मार्गदर्शन एवं थानाधिकारी छोटी सादडी कपिल पाटीदार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। मंगल वार को गश्त के दौरान थाना पुलिस ने दुधी तलाई की तरफ से तेज गति से आ रही स्कार्पियो गाडी की तलाशी में कुल 20 कटटो मे 366.70 किलो अवैध डोडाचुरा बरामद किया। स्काॅर्पियों के रजिस्ट्रेशन नम्बर महाराष्ट्र के है। गाडी के अन्दर दो अलग अलग नम्बर प्लेट मिली। बिना अनुज्ञापत्र अवैध मादक पदार्थ ले जाते दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर वाहन जप्त किया गया।
प्रतापगढ़ एसपी अमृता दुहन ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर दिनेश कुमार उर्फ दुर्गाराम पुत्र उमाराम जाट (27) निवासी धारासर का तला थाना बायतु जिला बाडमेर व रमेश जाट पुत्र खरता राम (19) निवासी राजमथाई थाना फलसूण्ड जिला जैसलमेर है। पुछताछ पर अभियुक्तो ने डोड़ाचूरा दुधीलताई निवासी गोपाल धाकड़ पुत्र तुलसीराम के द्वारा भरवाने के बारे में बताया। मादक पदार्थ कहा ले जाया जा रहा है के बारे में गहन अनुसंधान जारी है।
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी अकुंश लगाने के लिए एसपी अमृता दुहन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा एवं वृताधिकारी पर्वत सिंह के मार्गदर्शन एवं थानाधिकारी छोटी सादडी कपिल पाटीदार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। मंगल वार को गश्त के दौरान थाना पुलिस ने दुधी तलाई की तरफ से तेज गति से आ रही स्कार्पियो गाडी की तलाशी में कुल 20 कटटो मे 366.70 किलो अवैध डोडाचुरा बरामद किया। स्काॅर्पियों के रजिस्ट्रेशन नम्बर महाराष्ट्र के है। गाडी के अन्दर दो अलग अलग नम्बर प्लेट मिली। बिना अनुज्ञापत्र अवैध मादक पदार्थ ले जाते दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर वाहन जप्त किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
प्रतापगढ़
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
