Traders protest against multi-level parking contractors in Bathinda-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 7:32 am
Location
Advertisement

बठिंडा में मल्टी लेवल पार्किंग के ठेकेदारों के खिलाफ व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन

khaskhabar.com : गुरुवार, 15 अगस्त 2024 4:20 PM (IST)
बठिंडा में मल्टी लेवल पार्किंग के ठेकेदारों के खिलाफ व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन
बठिंडा। पंजाब के बठिंडा में मल्टी लेवल पार्किंग के ठेकेदारों द्वारा की जा रही कथित गुंडागर्दी के खिलाफ गुरुवार को बठिंडा वासी एकजुट नजर आए।


स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बठिंडा के अलग-अलग बाजारों के व्यापारियों ने फायर ब्रिगेड चौक पर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पंजाब सरकार, नगर निगम और ठेकेदारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया।

दरअसल बठिंडा में बनी मल्टी लेवल पार्किंग नगर निगम द्वारा ठेके पर दी गई थी। ठेकेदार बाजारों में वैन लगाकर गाड़ियां उठा रहे थे, जिसका आम लोगों और दुकानदारों ने विरोध करते हुए इसे ठेकेदार की गुंडागर्दी बताया। दुकानदारों की मांग है कि ठेके को खत्म कर पहले की तरह पुलिस प्रशासन ही ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाए।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कई बार प्रशासन और नगर निगम को इस बात की जानकारी दी गई। लेकिन न तो प्रशासन और न ही सरकार ने और ना ही नगर निगम ने व्यापारियों की मुश्किल का कोई हल निकाला।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि प्रशासन लगातार उनका धरना खत्म करने के लिए मीटिंग कर रहा था और अब प्रशासन ने 23 अगस्त को नगर निगम की मीटिंग भी बुला रखी है, जिसमें उन्होंने ठेके को रद्द करने का भरोसा भी दिया है।

मल्टी-लेवल कार पार्किंग से जुड़ी समस्याओं के न सुलझने के कारण शहर के लोगों ने भी नाराजगी जताई है। शहर के लोगों का दावा है कि जब से मल्टी-लेवल पार्किंग शुरू हुई है, तब से उन्हें पार्किंग शुल्क देना पड़ रहा है और अगर वे अपना वाहन पार्किंग स्थल के बाहर पार्क करते हैं तो उन्हें जुर्माना देना पड़ रहा है, नहीं तो वाहन को हटा दिया जाता है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement