Advertisement
कोटा में हार्डकोर अपराधी के तीन साथी गिरफ्तार, डकैती की योजना बनाते पुलिस दबिश के दौरान हुए थे फरार

कोटा । थाना देवली मांझी पुलिस ने डकैती की योजता बनाते समय फरार हुए तीन बदमाशों को मंगलवार को उप काराग्रह सांगोद से प्रोडक्शन वारंट पर प्राप्त कर गिरफतार किया है।
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार गिरफ्तार मुल्जिम अब्दूल लईक उर्फ अन्ना टाईगर पुत्र अब्दूल रसीद खान (33) एवं काजू उर्फ अजाउदीन उर्फ इरफान पुत्र कमरुद्दीन इस्लामनगर थाना देवली मांजी तथा रईश उर्फ गुर्जर पुत्र अली हुसैन (25) मण्डीता थाना सांगोद जिला कोटा के रहने वाले है। तीनों अभियुक्त आदतन अपराधी है। इनमे अब्दूल लईक उर्फ अन्ना टाईगर के विरुद्ध 9, रईश उर्फ गुर्जर के विरुद्ध 8 तथा काजू उर्फ अजाउदीन के विरुद्ध विभिन्न जिलों में 05 आपराधिक मुकदमे लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार के पूर्व में दर्ज है।
एसपी चौधरी ने बताया कि 30 मई को थाना देवली मांझी के हैड कांस्टेबल मय टीम द्वारा डकैती की योजना बनाते कुख्यात हार्डकोर अपराधी मुख्तयार हुसैन पुत्र सैयद हुसैन (25) निवासी गरडाना थाना देवली मांजी को काली सिंध नदी के पास ग्राम रूपाहेडा से गिरफतार कर एक अवैध देशी कटटा मय 02 जिंदा राउंड बरामद किये थे। जिसके उक्त 03 साथी नदी के जंगलो से छिपते हुए भागनें में सफल हो गये थे। इस पर प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही थी।
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार गिरफ्तार मुल्जिम अब्दूल लईक उर्फ अन्ना टाईगर पुत्र अब्दूल रसीद खान (33) एवं काजू उर्फ अजाउदीन उर्फ इरफान पुत्र कमरुद्दीन इस्लामनगर थाना देवली मांजी तथा रईश उर्फ गुर्जर पुत्र अली हुसैन (25) मण्डीता थाना सांगोद जिला कोटा के रहने वाले है। तीनों अभियुक्त आदतन अपराधी है। इनमे अब्दूल लईक उर्फ अन्ना टाईगर के विरुद्ध 9, रईश उर्फ गुर्जर के विरुद्ध 8 तथा काजू उर्फ अजाउदीन के विरुद्ध विभिन्न जिलों में 05 आपराधिक मुकदमे लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार के पूर्व में दर्ज है।
एसपी चौधरी ने बताया कि 30 मई को थाना देवली मांझी के हैड कांस्टेबल मय टीम द्वारा डकैती की योजना बनाते कुख्यात हार्डकोर अपराधी मुख्तयार हुसैन पुत्र सैयद हुसैन (25) निवासी गरडाना थाना देवली मांजी को काली सिंध नदी के पास ग्राम रूपाहेडा से गिरफतार कर एक अवैध देशी कटटा मय 02 जिंदा राउंड बरामद किये थे। जिसके उक्त 03 साथी नदी के जंगलो से छिपते हुए भागनें में सफल हो गये थे। इस पर प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
कोटा
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
