This is a very big moment for all of us, former MP Sanjay Bhatia said on Haryanas swearing-in ceremony-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 13, 2024 10:29 am
Location
Advertisement

'यह हम सभी के लिए बहुत बड़ा पल है', हरियाणा के शपथ ग्रहण समारोह पर बोले पूर्व सांसद संजय भाटिया

khaskhabar.com : सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 5:12 PM (IST)
'यह हम सभी के लिए बहुत बड़ा पल है', हरियाणा के शपथ ग्रहण समारोह पर बोले पूर्व सांसद संजय भाटिया
पंचकूला । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पूर्व सांसद संजय भाटिया ने सोमवार को बताया कि हरियाणा की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। उन्होंने इसे पूरी पार्टी के लिए बहुत बड़ा पल बताया।


संजय भाटिया ने कहा, “विधानसभा चुनाव से पहले भी प्रधानमंत्री ने चार रैलियां कीं थीं। उन्होंने प्रदेश की जनता से आशीर्वाद मांगा था और अब आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद वह हम सभी के बीच में आ रहे हैं। मैं पूरे हरियाणा की तरफ से उनका धन्यवाद और स्वागत करता हूं।”

उन्होंने कहा, “इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। न केवल भाजपा शासित, बल्कि गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी इसमें शामिल होंगे। यह निमंत्रण राज्यपाल की ओर से भेजे जाते हैं। मैं कहूंगा कि चुनावी विचारधारा से परे हटकर हम सभी लोगों को इस खास मौके का हिस्सा बनना चाहिए। सभी को निमंत्रण भेजा जाएगा। मैं चाहता हूं कि हरियाणा का बच्चा-बच्चा संकल्प ले कि यह हमारी अपनी सरकार है। वह यह संकल्प ले कि हम मिलकर हरियाणा को आगे लेकर जाएंगे।”

हरियाणा में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही हलचल पर पूर्व सांसद ने कहा, “अनिल विज और राव इंद्रजीत सिंह दोनों ही बहुत बड़े नेता हैं। हम उन्हीं से प्रेरित होकर राजनीति में आए हैं। हम उन्हीं के बताए सिद्धांतों पर चलते हैं। अनिल विज ने इच्छा जताई है कि अगर उन्हें मौका मिले, तो वह हरियाणा को देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाकर रहेंगे। उन्होंने अपनी सिर्फ इच्छा जताई है। उन्होंने यह नहीं कहा है कि वह पार्टी के फैसले के खिलाफ जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि पार्टी का जो भी फैसला आएगा, उसे वह सहर्ष स्वीकार करेंगे।”

उन्होंने कहा, “कल राव इंद्रजीत सिंह ने भी कहा कि वह पार्टी के फैसले का सम्मान करेंगे। मीडिया में चल रही खबरें भ्रामक हैं। रही बात अपनी इच्छा जताना है, तो वह अलग पहलू है।”

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement