There was a scuffle between the police and the people who went to remove the illegal occupation-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 8:11 am
Location
Advertisement

नाजायज कब्जा हटवाने गई पुलिस और लोगों में हुई धक्का मुक्की

khaskhabar.com : गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 1:18 PM (IST)
नाजायज कब्जा हटवाने गई पुलिस और लोगों में हुई धक्का मुक्की
होशियारपुर। मुकेरियां के कस्बा हाजीपुर में उस समय पुलिस और मोहल्लावासियों में झड़प हो गई जब पुलिस कूड़े का डंप बनाने के लिए कब्जा की हुई जमीन छुड़वाने पहुंची। स्थानीय लोगों का कहना है कि हम हमारे मोहल्ले में कूड़े का डंप नही बनने देंगे।

बोली मोहल्ला की महिला साक्षी ने बताया कि जिस जगह प्रशासन जबरदस्ती डंप बना रहा है, वहां हमारा पूरा मोहल्ला बसता है। पास ही दो मंदिर और एक स्कूल महज कुछ मीटर की दूर पर स्थित हैं। यदि कूड़े जा डंप यहां बन गया तो हमारा घरों में रहना भी मुश्किल हो जाएगा। पूरे हाजीपुर का कूड़ा यदि यहां जमा किया गया तो मंदिर में पूजा और बच्चों को स्कूल में जाना मुश्किल हो जाएगा।
प्रशासन ने इस विषय पर ना तो कोई जानकारी हमें दी और ना ही कोई नोटिस। बस अचानक आज जेसीबी लेकर पहुंच गए। सभी मोहल्ला वासियों ने इस विषय को लेकर पूरा विरोध किया और पुलिस और महिलाओं के बीच धक्का मुक्की भी हुई।
लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन द्वारा धक्के से यहां कूड़े का डंप बनाया तो आने वाले समय में पूरे मोहल्ले द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस समस्या पर जब संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से बात करनी चाही तो किसी ने भी कैमरे के सामने आने से मना कर दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement