Advertisement
शादी-समारोह में लाइसेंसी रिवाल्वर, बंदूके ले जाने पर रोक

पलवल।
विवाह समारोहों व बारात आदि में सभी प्रकार के अग्रेयास्त्रों लाईसेंस
धारकों द्वारा अग्रेयास्त्र ले जाना व फायरिंग किया जाना जिला कलेक्टर अशोक
कुमार शर्मा ने पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया है। सुरक्षा आवश्यकताओं के
मामलों में विशेष अनुमति ली जानी अनिवार्य है। जिलाधीश द्वारा जारी
आदेशानुसार बैंक्वेट हॉलस, होटलों, धर्मशालाओं व सामुदायिक भवनों आदि के
मालिकों/प्रबंधकों को विवाह समारोहों की बुकिंग के दौरान संबंधित
पार्टियों से विवाह समारोहों आदि के दौरान किसी भी प्रकार की फायरिंग आदि न
करने की अंडरटेकिंग ली जानी अनिवार्य है। इस बारे में चेतावनी भी डिस्पले
की जानी अनिवार्य है।
कैशलेस प्रणाली का प्रशिक्षण
अजब गजबः 200 ग्राम का गेहूं का दाना
कैशलेस प्रणाली का प्रशिक्षण
अजब गजबः 200 ग्राम का गेहूं का दाना
Advertisement
Advertisement
पलवल
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
