Advertisement
ससुर परिवार के साथ शोक जताने जा रहा था रास्ते में यह हो गया
इसी दौरान कोटकपूरा रोड बाईपास पर टीएमएच रिजोर्ट के पास क्रूजर ने आगे जा रही कार ओवरटेक करने की कोशिश की तो सामने से आ रही पंजाब रोडवेज की बस से भिडंत हो गई। बस गंगानगर से अम्बाला जा रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि क्रूजर के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे दौरान बखतौर सिंह पुत्र जगराज सिंह निवासी उदेकरन, उसकी माता सुरजीत कौर पत्नी जगराज सिंह, मुखत्यार सिंह पुत्र भाग सिंह व करूजर गाड़ी के चालक गुरमेल सिंह राणा पुत्र रेशम सिंह निवासी गांव उदेकरन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए। जैन कार जिसे कि राजेआना निवासी शमशेर सिंह चला रहा था, कि कार का हादसे दौरान नुकसान हो गया बल्कि कार सवार बाल -बाल बच गए।
इस सडक़ हादसे दौरान करूजर सवार सतनाम सिंह (10) पुत्र गुरमीत सिंह, रमनदीप कौर (35) पत्नी जसपाल सिंह, सोमा (40) पत्नी गुरमीत सिंह, जसवीर कौर (50) पत्नी बिक्कर सिंह, जसविन्दर कौर (52) पत्नी बखतौर सिंह, गुरमीत सिंह (40) पुत्र जगराज सिंह, नछत्तर सिंह (35) निवासी गांव उदेकरन घायल हो गए।
एक ही परिवार से सबंधित मृतक
इस हादसे के चारों मृतक निकटवर्ती गांव उदेकरन से संबंधित हैं। जिस में मां -बेटे के अतिरिक्त चाचे -ताया के बेटे हैं। छोटे से गांव उदेकरन में एक ही दिन में एक परिवार के से सबंधित 4 लोगों की मौत के कारण गांव में शोक की लहर दौड़ गई है तथा हादसे की जानकारी मिलने के उपरांत बड़ी संख्या में गांव निवासी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
मुक्तसर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement