The deputy of the departments to review progress-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 28, 2023 4:32 am
Location
Advertisement

उपायुक्त ने की विभागों की प्रगति की समीक्षा

khaskhabar.com : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016 8:03 PM (IST)
उपायुक्त ने की विभागों की प्रगति की समीक्षा
पलवल। मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत करवाए जाने वाले विकास कार्यों से संबंधित सभी कार्यवाियों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी अंतर्विभागीय तालमेल बेहतर रखें। लघु सचिवालय में जिलाधिकारियों की मासिक बैठक में उपायुक्त ने विभागों की प्रगति की समीक्षा की। उपायुक्त ने पलवल जिला से संबंधित सीएम विंडो के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों के निपटान कार्य की गति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध रूप से निपटाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी गौरव कुमार ने सीएम विंडो से संबंधित विवरण प्रस्तुत किया। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री घोषणाओं के अंतर्गत किए जा रहे और किए जाने वाले विकास कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाना है। इस संदर्भ में संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर गंभीरता से कार्य करें।

[@ 500,1000 के पुराने नोट जमा कराने पर RBI ने जोडी कडी शर्त]

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement