Advertisement
अपराध और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकना पड़ेगा - जनरल डॉ वीके सिंह
नीमकाथाना । केद्रीय सड़क परिवहन एवं नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल डॉ वीके सिंह ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि आज राजस्थान के हालात ऐसे है, मुझे कुछ कहना भी अच्छा नहीं लग रहा है । उन्होंने कहा कि राजस्थान में अपराध और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकना पड़ेगा और इस बात की चिंगारी ग्राम भूदोली से पूरे प्रदेश में जानी चाहिए ।
वरिष्ठ भाजपा नेता रघुवीर सिंह भूदोली के जन आर्शीवाद समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे केद्रीय मंत्री जनरल डॉ वीके सिंह ने कहा कि बहुत लोगों ने मुझसे पूछा था, कि आपने भाजपा क्यों ज्वाइन की, तो मैने कहा कि सेना की तरह भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसके लिए देश पहले है । सेना के अनुरुप भाजपा में अनुशासन है और भाजपा हमेशा देश को आगे रखती है ।
उन्होंने कहा कि आज जो देश में माहौल है, उसे समझना जरूरी है । एक तरफ देश आगे बढ़ रहा है, साथ ही पूरे विश्व में आशा की किरण के रुप में भारत को देखा जा रहा है । उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल का लेखा-जोखा देखेंगे, तो पूरे विश्व में भारत की एक पहचान बन गई है ।
सिंह ने कहा कि चांद पर सबसे मुश्किल जगह पर भारत का चंद्रयान पहुंचा है । यह सब इसरो की कामयाबी है, लेकिन बड़ी बात यह है कि इसरो में एक भी अमरीकी नहीं है, बल्कि नासा में बहुत से भारतीय वैज्ञानिक है।
वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोग रहे है पहले , जो संस्कृति को बदलाने का कार्य करते थे । कैसे भारतीय संस्कृति पर दबाव डाला जाए । लेकिन अब ऐसा नहीं है, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और भारतीय संस्कृति का बढ़-चढ़कर पूरे विश्व में प्रचार हो रहा है ।
जनरल डॉ. वीके सिंह ने यह भी कहा कि यहां शहीदों की वीरांगनाओं की स्थिति सुधारने के लिए समाज को भी आगे आना होगा । साथ ही पूर्व सैनिकों को आदर देना बहुत जरूरी है । अगर आप आदर देंगे, तो पूर्व सैनिक का आत्मसम्मान मजबूत होगा ।
जनआर्शीवाद समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता रघुवीर सिंह भूदोली ने कहा कि आज हम संकल्प लेते है कि भाजपा की सरकार बनने पर जिले में विकास की गंगा बहा देंगे । बेरोजगार युवाओं को जिले से बाहर जाना नहीं पड़ेगा, वहीं किसानों की हर समस्या का समाधान होगा ।
भूदोली ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश एक विश्व शक्ति के रुप में सामने आया है और आने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में कमल जरुर खिलेगा । उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार हर मामले में विफल रही है । अपराध में राजस्थान पूरे देश में अव्वल है । हमें प्रण लेना होगा कि इस भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंक दिया जाए ।
उन्होंने कहा कि नीमकाथाना जिला बन गया है...लेकिन जिले बनने के साथ बहुत चुनौतियां क्षेत्र की जनता के सामने है । जिला बनने के बाद सरकारी मशीनरी का संसाधन, जिले के हिसाब से बजट, जिले की जनता के हिसाब से बुनियादी सुविधाए, यह सब जुटानी है । और इसके लिए भाजपा से बेहतर कोई सरकार नहीं हो सकती है । और इसके लिए चाहिए डबल इंजन की सरकार....। अगर डबल इंजन की सरकार होगी, प्रदेश के साथ-साथ जिले का विकास भी ज्यादा से ज्यादा होगा । जिला बनने के बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी बनाने पर ज्यादा से ज्यादा मेरा जोर रहेगा । जिससे क्षेत्र के युवाओ, छात्र-छात्राओं को उच्च अध्ययन के लिए जिले से बाहर नहीं जाना पड़े । अगर जिले में सभी बुनियादी सुविधाएं होगी, तो क्षेत्र की जनता को अन्य जिलों में नहीं जाना पड़ेगा । भदोली ने कहा कि मेरा राजनीति में आने का उद्देश्य कोई व्यापार करना नहीं है, बल्कि जन सेवा करना है ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
नीम का थाना
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement