The budget will ensure that every section contributes to the country economic development: Rajyavardhan Rathore-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 5, 2024 9:16 am
Location
Advertisement

बजट से देश के आर्थिक विकास में हर वर्ग का योगदान हो सकेगा सुनिश्चित : राज्यवर्धन राठौड़

khaskhabar.com : रविवार, 28 जुलाई 2024 6:56 PM (IST)
बजट से देश के आर्थिक विकास में हर वर्ग का योगदान हो सकेगा सुनिश्चित : राज्यवर्धन राठौड़
जयपुर। केंद्रीय उर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर के संग उर्जा मंत्री हीरालाल नागर और झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने केंद्रीय बजट 2024-25 पर पत्रकारों के संग महत्त्वपूर्ण चर्चा की।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार का यह बजट देश के विकास को नई रफ्तार देने वाला बजट है। इससे गरीब, महिला, किसान और युवाओं के समग्र विकास होगा। इस बजट में सौर ऊर्जा व हरित ऊर्जा को बढ़ावा दिया गया है। इस बजट से देश के विकास को नई ऊर्जा मिलेगी।
कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि इस बजट में रोजगार और कौशल एवं युवाओं और श्रमिकों की जरूरतों का ख्याल रखा गया है। व्यापारियों, MSMES के लिए उन्नति के नए रास्ते खुलेंगे। इस बजट से देश के आर्थिक विकास में हर वर्ग का योगदान सुनिश्चित हो सकेगा। राजस्थान का आर्थिक विकास होगा युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement