Advertisement
सपा में जो जितना बड़ा अपराधी, वह उतना बड़ा समाजवादी : जयवीर सिंह
उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी के लिए हमेशा देश की जनता की राय रही है कि जितना बड़ा अपराधी, वह उतना बड़ा समाजवादी। इसका उदाहरण आपके सामने है। उत्तर प्रदेश में चाहें कोई घटना हो, उसका जुड़ाव हमेशा सपा के नेता, कार्यकर्ता या अखिलेश यादव के करीबी से ही निकलता है। यह एक पार्टी के तौर पर उनके लिए शर्मसार करने वाली बात है। इसलिए जनता कहती है कि जितना बड़ा अपराधी, उतना बड़ा समाजवादी, यह बात इन्होंने साकार कर दी।”
इसके बाद जयवीर ने एसटीएफ द्वारा सोमवार को सुल्तानपुर में एक सर्राफा व्यापारी की दुकान में हुई डकैती के आरोपी अनुज प्रताप सिंह के उन्नाव में एनकाउंटर पर अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि जाति के आधार पर अखिलेश अपनी राजनीति करते हैं। वह हमेशा जाति धर्म पर ही राजनीति करते हैं। इसी वजह से दिनभर ‘पीडीए’ चिल्लाते हैं। उनके पास कोई विकास की बात नहीं है, राज्य की उन्नति को लेकर कोई दृष्टिकोण नहीं है। वह जाति और धर्म की बात करके केवल तथ्यहीन बात करते हैं। हमारी सरकार के आंकड़े आप उठाकर देख लीजिए। हमारी सरकार के लिए अपराधी अपराधी है। हमारे लिए अपराधी की कोई जाति नहीं है। एनकाउंटर के आप आंकड़े उठा कर देख लीजिए, उसमें हर जाति, धर्म के लोग मिलेंगे। कोई एक जाति न खराब हो सकती है, न एकदम अच्छी। अपराधी की कोई जाति नहीं होती है। अपराधी की जाति केवल अपराधी होती है। हमारी सरकार अपराधी को अपराधी मानती है। हम किसी के साथ भी जाति के साथ भेदभाव नहीं कर सकते। यूपी सरकार अपराध और अपराधी के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। हम यह काम आगे भी करते रहेंगे।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
मैनपुरी
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement