Advertisement
पीलीभीत में सियारों का आतंक जारी, ग्रामीणों पर किया हमला
सियारों के हमले में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना उस समय घटी जब ग्रामीण अपने खेतों में काम कर रहे थे। सियारों के हमले की सूचना लोगों ने वन विभाग की टीम को दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची वन विभाग की टीम ने स्थिति का जायजा लिया और घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सियारों के आतंक से ग्रामीणों में भय का माहौल है। यह पहली बार नहीं है जब सियारों ने हमला किया है, इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इससे पहले पीलीभीत के तीन गांव में एक सियार ने ग्रामीणों पर हमला किया था। इस हमले में कई लोग घायल हो गए थे।
जानकारी के अनुसार, जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बारात भोज और मीरपुर गांव में सियार का आतंक है। शनिवार को इस सियार ने गांव के रहने वाले 9 लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें दो महिलाएं और एक मासूम बच्ची भी शामिल है।
यह घटना तब घटी थी जब गांव की दो सगी बहनें पानी पीने गई थी। इस दौरान एक सियार ने उन पर हमला कर दिया। दोनों बहनों को बचाने आए लोगों पर भी सियार ने हमला कर दिया।
सियार के हमले से घायल लोगों से योगी सरकार के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने मुलाकात की थी। उन्होंने घायलों से बातचीत की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों से फोन पर बात कर वन्यजीवों के हमले को रोकने के लिए सकारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए थे।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
पीलीभीत
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement