Surpanch house forest department raids, peacocks and piggery recovered in muktsar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 21, 2023 11:21 pm
Location
Advertisement

सरपंच के घर वन विभाग का छापा, मोर और मोरनी बरामद

khaskhabar.com : शनिवार, 12 अगस्त 2017 5:11 PM (IST)
सरपंच के घर वन विभाग का छापा,  मोर और मोरनी बरामद
मुक्तसर। वन विभाग की टीम ने वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल बोर्ड की निगरानी में गांव हरीके कला में सरपंच के घर छापामारी की। वहां से मोर-मोरनी को बरामद किया है। टीम ने मोर मोरनी को इस तरह घर में रखने के आरोप में जसविंदर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि जसविंदर सिंह की पत्नी गांव हरीके कलां की सरपंच है। जिला वन अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल बोर्ड की निगरानी में विभाग की टीम ने आज सुबह हरीके कला में छापेमारी की। उन्होंने बताया कि मामले संबंधी वाइल्ड लाइफ एक्ट 1972 के तहत कार्रवाई शुरू की गई है। जसविंदर सिंह को मोर मोरनी सहित सीजेएम हरिंदर सिंह की अदालत में पेश किया गया, जहां जसविंदर सिंह को 23 अगस्त तक ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया जबकि मोर मोरनी को बीड़ तालाब (बठिंडा) में भेजने का आदेश सुनाया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement