Sudden fire in moving bus-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 25, 2023 10:51 am
Location
Advertisement

यूनिवर्सिटी की चलती बस में अचानक आग

khaskhabar.com : मंगलवार, 22 जनवरी 2019 3:04 PM (IST)
यूनिवर्सिटी की चलती बस में अचानक आग
धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा में इंदौरा के काठगढ़ में स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी की चलती बस में अचानक आग भड़क गई। सूचना के अनुसार भपू नामक स्थान पर अरनी यूनिवर्सिटी की चलती बस में आग लग गई।

आग लगने से बस में मौजूद स्टाफ के सदस्यों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद चालक सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने तुरंत बस से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। बस में करीब 15 स्टाफ सदस्य सवार थे। सभी सुरक्षित हैं।

हादसे के समय बस पठानकोट से यूनिवर्सिटी की ओर आ रही थी। इसी दौरान यूनिवर्सिटी से करीब 8 किलोमीटर पहले भपू नामक स्थान पर बस में आग लग गई।

हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अग्निशमन और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एसएसचो संदीप पठानिया ने मामले की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement