Statement of Haryana BJP President Mohan Lal Badoli: Preparations for swearing-in ceremony discussed in important BJP meeting-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 5:35 am
Location
Advertisement

हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बडोली का बयान : बीजेपी की अहम बैठक में हुई शपथ ग्रहण की तैयारियों पर चर्चा

khaskhabar.com : मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 6:09 PM (IST)
हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बडोली का बयान : बीजेपी की अहम बैठक में हुई शपथ ग्रहण की तैयारियों पर चर्चा
चंडीगढ़। हरियाणा में आज भारतीय जनता पार्टी की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता बिनोद तावड़े, सतीश पुनिया, नायब सिंह सैनी, और कृष्ण पाल गुर्जर भी उपस्थित रहे। इस बैठक में वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का समीक्षा की गई।


बीजेपी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने बताया कि, "हमारी सरकार ने हैट्रिक लगाने का काम किया है। व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर चर्चा की गई है, और कल इस ऐतिहासिक क्षण के लिए सभी तैयारियाँ की जा चुकी हैं।"

उन्होंने आगे जानकारी दी कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस समारोह के ऑब्जर्वर के रूप में आमंत्रित किया गया है, और वे कल सुबह पंचकमल कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। विधायक दल को सुबह 10 बजे बैठक के लिए बुलाया गया है, और अमित शाह के पहुंचने के बाद बैठक की शुरुआत होगी।

इस बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जिसके बाद सरकार गठन की सभी औपचारिकताएँ पूरी की जाएंगी। बडोली ने यह भी बताया कि गैर-राजनीतिक संगठनों को भी इस शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है।

कांग्रेस की हार पर चर्चा करते हुए बडोली ने कहा, "देश भर में कांग्रेस ने जीत की तैयारी की थी, लेकिन जिस तरह से भाजपा ने जीत हासिल की है, उससे हम बेहद प्रसन्न हैं।"

इधर, हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को जनता का दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "मैं हरियाणा के लोगों का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने प्रधानमंत्री की गारंटियों पर विश्वास जताया है।" उन्होंने आगे बताया कि केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है और कल विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा। सैनी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह की भी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और कल भव्य रूप से शपथ ग्रहण होगा। इस अवसर पर एनडीए के नेता और केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। सैनी ने यह भी कहा कि विपक्षी नेताओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है और प्रदेश अध्यक्ष खुद उन्हें फोन कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि विपक्षी नेता भी इस समारोह में शामिल होंगे और उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement