Advertisement
राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि क्रिकेट बहुत ही लोकप्रिय खेल है और इसकी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी झालावाड़ जिले को मिली, जिसका निर्वहन शिक्षा विभाग की सम्पूर्ण टीम द्वारा बखूबी किया गया।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और सभी मैच बेहद रोमांचक रहे। यहां खिलाड़ियों द्वारा बहाए गए पसीने का परिणाम भविष्य में अवश्य देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि कम संसाधनों के बाद भी कई छोटे-छोटे क्षेत्रों से बड़ी प्रतिभाएं निकल कर आती हैं।
झालावाड़ में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है और इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से उनको अपनी प्रतिभा दिखाने का सुअवसर प्राप्त होता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को भविष्य में अनुशासन और खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक हंसराज मीणा द्वारा 68वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। समारोह के दौरान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामड़ी की छात्राओं द्वारा सामुहिक नृत्य एवं प्रधानाध्यापक दयाराम मीणा द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। अंत में जिला कलक्टर द्वारा प्रतियोगिता समापन की विधिवत घोषणा करते हुए प्रतियोगिता के ध्वज को उतारकर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक को सौंपा गया।
विजेता एवं उपविजेता टीमों को किया पुरस्कृत
68वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान अपने खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विजेता टीम जोधपुर, उप विजेता सीकर तथा तृतीय स्थान पर रही खैरथल तिजारा की टीमों को ट्राॅफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
वहीं प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाले सर्वश्रेष्ठ ऑलराउण्डर विष्णु व्यास, सर्वश्रेष्ठ बेट्समैन कैफ मोहम्मद एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अनंत सैनी को भी मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान 68वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अपना महत्वपूर्ण सहयोग देने वाली सभी समितियों के सदस्यों, शारीरिक शिक्षकों, निर्णायकगणों एवं प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अपना योगदान देने वाले व्यक्तियों का सम्मान मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। समारोह का संचालन नरेन्द्र दुबे एवं पूनम रौतेला द्वारा किया गया।
इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रकाश चन्द सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हेमराज पारेता, नगर परिषद् आयुक्त नरेन्द्र मीणा, एडीपीसी समसा सीताराम मीणा, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की सहायक अभियंता भावना, प्रतियोगिता प्रभारी प्रधानाध्यापक भारत मीणा, शारीरिक शिक्षक डॉ. अलीम बैग सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं, शारीरिक शिक्षक एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
झालावाड़
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement