SP victory in Mainpuri seat a result of sympathy wave after Mulayam Singh death: BJP-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 22, 2023 2:36 am
Location
Advertisement

मैनपुरी सीट पर सपा की जीत मुलायम सिंह के निधन से आई सहानुभूति लहर का परिणाम : भाजपा

khaskhabar.com : गुरुवार, 08 दिसम्बर 2022 6:24 PM (IST)
मैनपुरी सीट पर सपा की जीत मुलायम सिंह के निधन से आई सहानुभूति लहर का परिणाम : भाजपा
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट पर सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। डिंपल की जीत को लेकर भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई ने गुरुवार को बयान दिया है। भाजपा प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा कि सपा की मैनपुरी सीट पर जीत मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद आई सहानुभूति लहर का परिणाम है। उन्होंने हार न मानते हुए कहा, समाजवादी पार्टी के नेताओं ने चुनाव प्रचार के जरिए मुलायम सिंह यादव की यादों को ताजा किया और इससे मतदाताओं को भावनात्मक रूप से प्रेरणा मिली।

राज्य के पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि मैनपुरी का नतीजा 'परिवारवाद' की वजह से है। वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पहले शिवपाल यादव को 'चुनावी चाचा' करार दिया था और कहा था कि चुनाव के बाद उन्हें फिर से बाहर कर दिया जाएगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement