Solan. Campaign to destroy drugs: Solan Police destroyed 47 kg of hashish by burning it-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 5:01 am
Location
Advertisement

मादक पदार्थ नष्ट करने का अभियान : सोलन पुलिस ने 47 किलो चरस जलाकर की नष्ट

khaskhabar.com : शनिवार, 27 जुलाई 2024 1:05 PM (IST)
मादक पदार्थ नष्ट करने का अभियान : सोलन पुलिस ने 47 किलो चरस जलाकर की नष्ट
सोलन। सोलन पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मादक औषधियों को नष्ट करने का अभियान चलाया। पुलिस लाइन सोलन में मादक औषधि निस्तारण कमेटी की देखरेख में करोड़ों रुपये के मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। इस दौरान 47 किलो चरस को जलाकर नष्ट किया गया। इसके साथ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़ी गई नशीली दवाओं और चिट्टे को भी आग के हवाले किया गया।


पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने जानकारी दी कि एनडीपीएस के 14 मामलों में पकड़ी गई नशे की खेप को न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद नष्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर साढ़े चार करोड़ रुपये की चरस को जलाया गया है।

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई से न केवल सोलन पुलिस की सतर्कता का प्रमाण मिलता है, बल्कि समाज को नशे की बुरी लत से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement