Situation arising due to rain in Masuda area, MLA Virendra Singh Kanawat visited-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 14, 2024 7:28 am
Location
Advertisement

मसूदा क्षेत्र में बारिश से उत्पन्न हालात, विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने किया दौरा

khaskhabar.com : सोमवार, 05 अगस्त 2024 7:41 PM (IST)
मसूदा क्षेत्र में बारिश से उत्पन्न हालात, विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने किया दौरा
मसूदा। लगातार बारिश के चलते रविवार को विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने मसूदा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। उन्होंने खरवा, मोयना, और अन्य क्षेत्रों के अधिकारियों को बारीकी से निगरानी रखने के निर्देश दिए। विधायक कानावत ने कहा कि किसी भी विकट परिस्थिति में संसाधनों का प्रबंध रखा जाए और सभी अधिकारियों को अपना हेडक्वार्टर छोड़ने से मना किया।

आम जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे केवल अतिआवश्यक या इमरजेंसी कार्य से ही घर से बाहर निकलें। अप्रिय घटनाओं की सूचना मिलने पर तत्काल उपखंड प्रशासन को सूचित करने का आग्रह किया।
दूसरी ओर, बारिश के कारण ब्यावर-मसूदा मार्ग अवरूद्ध हो गया है, जिसके चलते इस रूट की सभी बसों को खरवा होकर जाना पड़ रहा है।
सोमवार को लगातार बारिश के कारण किराप में एक दो मंजिला मकान ढह गया, जिसका लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके अलावा, काछिया की बेरी में भी एक मकान ढह गया, गनीमत रही कि उस समय आस-पास कोई नहीं था, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement