Sitapur: Azam Khan, his wife and son have been shifted to Sitapur Jail from Rampur Jail-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 27, 2023 1:55 pm
Location
Advertisement

सपा सांसद आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को सीतापुर जेल भेजा गया

khaskhabar.com : गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 11:25 AM (IST)
सपा सांसद आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को सीतापुर जेल भेजा गया
सीतापुर। रामपुर में बुधवार को जालसाजी के मामले में आत्मसमर्पण करने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान को गुरुवार सुबह सीतापुर जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है। उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को भी सीतापुर जेल में भेज दिया गया है। खान परिवार को रामपुर जेल से गुरुवार तड़के 4.30 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच सीतापुर रोड लाया गया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, रामपुर में राजनेताओं के समर्थकों द्वारा प्रदर्शन को लेकर बनाई जा रही योजना की रिपोर्ट के मिलने के मद्देनजर उन्हें स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया।

एक अधिकारी ने कहा कि सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव के गुरुवार को रामपुर आने की संभावना थी, ऐसे में वहां कानून व्यवस्था बाधित होती।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement