Advertisement
वन्य प्राणियों-वनस्पति के संरक्षण के लिए अबूबशहर सामुदायिक रिजर्व घोषित

सिरसा/चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने जिला सिरसा की तहसील डबवाली में 28492 एकड़ क्षेत्र को अबूबशहर सामुदायिक रिजर्व घोषित किया है ताकि इन क्षेत्रों में वन्य प्राणियों, वनस्पति और परम्परागत या सांस्कृतिक संरक्षण मूल्यों एवं प्राथओं का संरक्षण किया जा सके।
वन एवं वन्य प्राणी विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस आशय की एक अधिसूचना जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि घोषित किए गए अबूबशहर सामुदायिक रिजर्व के तहत जिला सिरसा की तहसील डबवाली के गांव चौटाला, तेजा खेडा, आसा खेड़ा, भारू खेड़ा, जण्डवाला बिसनोईया, गंगा, गिदड खेड़ा, सुखेड़ा खेड़ा,अबूब शहर, लखूआना और सकता खेड़ा की 28492 एकड़ भूमि आती है।
वन एवं वन्य प्राणी विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस आशय की एक अधिसूचना जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि घोषित किए गए अबूबशहर सामुदायिक रिजर्व के तहत जिला सिरसा की तहसील डबवाली के गांव चौटाला, तेजा खेडा, आसा खेड़ा, भारू खेड़ा, जण्डवाला बिसनोईया, गंगा, गिदड खेड़ा, सुखेड़ा खेड़ा,अबूब शहर, लखूआना और सकता खेड़ा की 28492 एकड़ भूमि आती है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
सिरसा
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
