Advertisement
पुलिस की गोली से मरने वाले सिख का परिवार पहुंचा अदालत
यह मामला अभी तक सीबीआई की जांच में है। उसने भी कोई पुख्ता रिपोर्ट नहीं दी है। इस मामले में जस्टिक ज़ोरा सिंह के नेतृत्व में बनायीं गयी जांच कमेटी की रिपोर्ट से भी लोग नाराज है क्योकि बेअदबी मामले दौरान पुलिस ने शांति से रोष परगट कर रहे सिखों पर पुलिस ने गोली चलाई और लाठीचार्ज किया। आंसू गोले और पानी की बौछारों फैंकी गई जिसमें इन दोनों युवकों की मौत हो गई थी। जांच रिपोर्ट में इन्हें बे-पहचान पुलिस कर्मियों का नाम लिखा गया था।
[@ एक ऐसा मंदिर जिसमें शिला रूपी स्वयंशम्भू का आकार बढ़ रहा है ]
Advertisement
Advertisement
शहीद भगत सिंह नगर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement