Advertisement
संस्कृत शिक्षा मंत्री ने राज्य में संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए किए अहम निर्णय
माहेश्वरी ने संस्कृत शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य के पदों पर नवीन पदोन्नति कर पदस्थापन करने का फैसला लिया। यही नहीं उन्होंने सेवा नियम 2015 की विसंगतियों को दूर करने का निर्णय लिया है। उन्होंने ‘सबका साथ सब का विकास’ की थीम को सजीव कर संस्कृत शिक्षा विभाग के 425 प्राथमिक संस्कृत विद्यालयों को उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालयों में क्रमोन्न्त करने का भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों की क्रमोन्नति का आधार विधायकों की मांग के साथ पिछली सरकार की घोषणा भी थी। इसके तहत संस्कृत शिक्षा विभाग के 900 प्राथमिक विद्यालयों को एक साथ उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालयों में क्रमोन्नत किया था। यह निर्णय उसी के अनुरूप किया गया है। उन्होंने कहा कि लिए गए सभी निर्णयों से न केवल संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही विभाग में नई ऊर्जा का भी संचार होगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement