Sachin Pilot held a review meeting of departmental works in Sirohi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 27, 2023 10:45 pm
Location
Advertisement

उपमुख्यमंत्री पायलट बोले, प्रदेश में सडकों का जाल और व्यापक होगा

khaskhabar.com : रविवार, 09 जून 2019 10:53 PM (IST)
उपमुख्यमंत्री पायलट बोले, प्रदेश में सडकों का जाल और व्यापक होगा
सिरोही। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि महात्मा गांधी नरेगा योजना का लाभ अधिक से अधिक आम जनं तक पहुंचाना अहम सरकार की प्राथमिकता है। वहीं महानरेगा में नियोजित श्रमिकों का समय पर भुगतान सुनिश्चित करना भी हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि सिरोही और जालोर जिलों में ऐसी सड़कों के विकास कार्य प्राथमिकता से पूरे किए जाएं जिनके कारण सुरक्षित यातायात प्रभावित हो रहा है।

उपमुख्यमंत्री पायलट ने यह बात रविवार को सिरोही में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों और जनप्रतिधियों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिले की रेवदर और आबूरोड सहित जिन पंचायत समितियों में निर्धारित समय पर भुगतान में देरी हो रही है वहां के विकास अधिकारी भुगतान प्रक्रिया में अतिशीघ्र तेजी लाएं। इसके लिए उन्होंने मनरेगा कमिश्नर पी सी किशन को सिरोही जिले की विशेष निगरानी और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि नरेगा श्रमिकों के भुगतान में देरी किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement