road accident near hanumangarh, three man dead-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 1, 2023 1:39 pm
Location
Advertisement

पंजाब के तीन युवकों की राजस्थान में सडक़ हादसे में मौत

khaskhabar.com : रविवार, 25 सितम्बर 2016 2:34 PM (IST)
पंजाब के तीन युवकों की राजस्थान में सडक़ हादसे में मौत
मुक्तसर। सालासर धाम जा रहें पंजाब के मुक्तसर निवासी तीन युवकों की शनिवार रात को हनुमानगढ़ में टोल प्लाजा के पास हुए सडक़ हादसे में मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पांचों युवक अपनी कार से सालासर धाम जा रहे थे। पुलिस के अनुसार टोल प्लाजा के पास युवकों की कार के आगे आवारा पशु आने के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मुक्तसर साहिब नगर कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार तेरिया के छोटे बेटे नितिन तेरिया, स्थानीय भाजपा नेता शांति स्वरूप के पोते सौरभ पूर्थी और व्यापारी सोमनाथ गाबड़ी के बेटे भूषण गाबड़ी की मौत हो गई। जबकि भाजपा के जिला प्रधान राजेश पठेला का भतीजा सौरभ पठेला हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे डीएमसी लुधियाना रेफर किया गया है। हादसे में एक अन्य युवक भी घायल हुआ है।

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement