RDX-filled IED recovered in Punjab, two arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 7, 2023 4:07 am
Location
Advertisement

आरडीएक्स से भरा आईईडी पंजाब में बरामद, दो गिरफ्तार

khaskhabar.com : रविवार, 08 मई 2022 10:09 PM (IST)
आरडीएक्स से भरा आईईडी पंजाब में बरामद, दो गिरफ्तार
चंडीगढ़ । पंजाब पुलिस ने रविवार को तरन तारन जिले के नौशेहरा पन्नुआंन गांव में आरडीएक्स से भरा एक आईईडी बरामद किया और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। यह आईईडी ढाई किलोग्राम से अधिक वजनी था और इसमें टाइमर, डिटोनेटर, बैटरी भी लगी थी।

गिरफ्तार किये गये बलजिंदर सिंह और जगतार सिंह के पास से दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

बलजिंदर सिंह अज्नाला के एक निजी अस्पताल में नर्सिग सहायक था जबकि जगतार सिंह मजदूर है।

पुलिस ने उन्हें तब गिरफ्तार किया जब ये दोनों धातु से बने बॉक्स में आईडी लेकर मोटरसाइकिल से जा रहे थे। एसएसपी रंजीत सिंह ने कहा कि बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को निष्क्रिय कर दिया।

पुलिस का कहना है कि ये दोनों संभवत: पैसे और ड्रग्स के लिये आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हुये। एडीजीपी आर एन धोके ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी। खबर मिली थी कि ये दोनों विस्फोट करने की योजना बना रहे थे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement