Rajasthan Tourism Department will present its cultural heritage in Hyderabad-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 22, 2023 2:25 am
Location
Advertisement

हैदराबाद में पर्यटन विभाग राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत करेगा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 02 दिसम्बर 2022 2:49 PM (IST)
हैदराबाद में पर्यटन विभाग राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत करेगा
जयपुर । हैदराबाद आईआईटीएम एग्जिबिशन में पर्यटन विभाग राजस्थान अपनी सांस्कृतिक धरोहर की प्रस्तुति करेगा। जिसमें खूबसूरत राजस्थानी पैवेलियन के साथ रोड शो के साथ प्रदर्शन किया जाएगा।

आयोजन पर प्रतिक्रिया देते हुए निदेशक पर्यटन विभाग, राजस्थान - डॉ. रश्मि शर्मा ने कहा कि" राजस्थान टूरिज्म डोमेस्टिक टूरिज्म को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा हैं, जिसके लिए आईआईटीएम में हैदराबाद के मिलते जुलते कल्चर के साथ दोनों राज्यों के एक्सचेंज कल्चर को प्राथमिकता दी जाएगी। "
उन्होंने बताया की राजस्थान होने वाले इस एग्जिबिशन में अपनी कला, संस्कृति, मेलों, त्यौहारों, एडवेंचर, वाइल्डलाइफ, प्रोडक्ट, पैकेज आदि का प्रचार प्रसार किया जायेगा। और राजस्थानी प्रस्तुतियां कार्यक्रम का मुख्य हिस्सा रहेगी। विजीटर्स के लिए खूबसूरत पवलियन और राजस्थानी कार्यक्रमों के रोड शो आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
एग्जिबिशन का संचालन उप निदेशक, राजस्थान पर्यटन विभाग, संजय जौहरी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement