Rajasthan : 13 People killed in road accident in pratapgarh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 25, 2023 10:48 am
Location
Advertisement

राजस्थान में दर्दनाक हादसा, बिंदोली में घुसा ट्रक, 13 लोगों की गई जान

khaskhabar.com : मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019 09:50 AM (IST)
राजस्थान में दर्दनाक हादसा, बिंदोली में घुसा ट्रक, 13 लोगों की गई जान
प्रतापगढ़। सोमवार रात राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में अंबावली गांव के पास नेशनल हाईवे 113 पर एस भीषण सडक़ दुर्घटना में 13 लोगों की जान चली गई। साथ ही 30 लोग घायल हो गए, जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक बेकाबू हो गया और वहां से गुजर रही एक बिंदोली में घुस गया और लोगों को रौंदता चला गया।

बिंदोली शादी से जुड़ा एक रिवाज होता है। प्रतापगढ़ के एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने जानकारी दी कि 9 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 4 लोगों की सांस अस्पताल ले जाते समय थम गई। हादसे की सूचना मिलते ही गांव और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। एक साथ इतने लोगों की जान जाने से किसी को भी सांत्वना देना काफी मुश्किल हो रहा था।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement