Punjab Vigilance Bureau gets sanction to prosecute ex-minister-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 31, 2023 10:56 am
Location
Advertisement

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो को पूर्व मंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मिली

khaskhabar.com : बुधवार, 07 दिसम्बर 2022 06:22 AM (IST)
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो को पूर्व मंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मिली
चंडीगढ़ । पंजाब सतर्कता ब्यूरो (वीबी) ने मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए राज्य सरकार के प्रशासनिक विभाग से मंजूरी मिल गई है। पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने खैर के पेड़ों को काटने के लिए परमिट जारी करने, अधिकारियों के ट्रांसफर और अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने आदि से संबंधित भ्रष्टाचार में संलिप्तता के आरोप में जून में गिरफ्तार किया था।

पंजाब सतर्कता ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 7-ए 13 (ए) (1) और (2) और आईपीसी की 120-बी के तहत मोहाली में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया था। यह मामला पूर्व वन मंत्रियों, ठेकेदारों और वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में दर्ज किया गया था।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement