Punjab Chief minister Amarinder Singh targets prime minister Narendra Modi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 28, 2023 12:29 am
Location
Advertisement

CM अमरिंदर सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री में बिल्कुल शराफत नहीं है क्योंकि...

khaskhabar.com : बुधवार, 08 मई 2019 10:39 AM (IST)
CM अमरिंदर सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री में बिल्कुल शराफत नहीं है क्योंकि...
फाजिल्का। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बारे में टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। यहां एक चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री में बिल्कुल शराफत नहीं है, क्योंकि उन्होंने उस व्यक्ति तक को नहीं छोड़ा, जो अब दुनिया में नहीं हैं।

जो आदमी पूरी तरह भारत के पारंपरिक मूल्यों और नैकिकता के खिलाफ हो, वह ज्यादा समय तक अपना बचाव नहीं कर सकता। अमरिंदर ने कहा कि मोदी और उनकी भाजपा को आत्मप्रशंसा में लगे रहने के बजाय लोगों, खासतौर से किसानों और युवाओं के बारे में सोचना चाहिए, जो समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल और उनकी पत्नी व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर को अहंकारी बताते हुए उन्होंने इस दंपति पर उनके ही निर्वाचन क्षेत्र में उन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि इस चुनाव में राज्य को सांप्रदायिक आधार पर बांटने की कोशिश करने वालों को सबक सिखाने की जरूरत है। वाहवाही के बीच अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं जानता हूं, इनको कैसे ठीक किया जा सकता है, मैं जानता हूं कि बादलों को कैसे ठिकाने लगाया जा सकता है।

(IANS)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement