PSPCL lineman arrested for taking bribe of Rs 40,000-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 5:14 am
Location
Advertisement

पीएसपीसीएल का लाइनमैन 40,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

khaskhabar.com : गुरुवार, 22 जून 2023 3:04 PM (IST)
पीएसपीसीएल का लाइनमैन 40,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
बिजली बिल का निपटारा करवाने के बदले पहले भी ले चुका था 21 हज़ार रुपए

फाजिल्का। विजिलेंस ब्यूरो ने फाजिल्का के खूई खेड़ा में तैनात पीएसपीसीएल के लाइनमैन महेन्दर कुमार को 40,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उक्त लाइनमैन को प्रदीप कुमार निवासी गाँव बाज़ीदपुर कट्यांवाली की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार ने फ़िरोज़पुर रेंज के फाजिल्का ब्यूरो यूनिट से सम्पर्क करके शिकायत दर्ज करवाई थी कि लाइनमैन महेन्दर कुमार ने बालाजी मिल्क सेंटर के अप्रैल, 2023 महीने में 73,790 रुपए के आए बिजली के बिल का निपटारा करने के बदले रिश्वत के तौर पर 40,000 रुपए की माँग की थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे इससे पहले फरवरी महीने में 52,360 रुपए बिजली का बिल आया था। उक्त लाइनमैन ने इस बिजली के बिल को ठीक करवाने के बदले उससे 21,000 रुपए लिए थे। परन्तु जब उसका अप्रैल महीने का बिजली का बिल 73,790 रुपए आया तो उसे पता चला कि इसमें फरवरी महीने का बिल भी जोड़ा हुआ था। इसलिए उसने दोबारा लाइनमैन से संपर्क किया तो लाइनमैन ने उससे (शिकायतकर्ता) और 40,000 रुपए की माँग की।
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया। इस लाइनमैन को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 40,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही काबू कर लिया। इस सम्बन्धी लाइनमैन के खि़लाफ़ थाना विजिलेंस फ़िरोज़पुर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement