Prisoner found hanging in Kasganj jail in UP -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 1, 2023 1:58 pm
Location
Advertisement

यूपी में कासगंज की जेल में फांसी से लटका मिला कैदी

khaskhabar.com : रविवार, 24 अक्टूबर 2021 12:29 PM (IST)
यूपी में कासगंज की जेल में फांसी से लटका मिला कैदी
कासगंज । कासगंज जिला जेल में एक 25 वर्षीय अंडरट्रायल कैदी, शौचालय के पास एक नाली के पाइप से लटका पाया गया। कैदी पर ड्रग्स रखने और तस्करी करने का आरोप था। मृतक की पहचान अलीगढ़ जिले के इगलास थाना अंतर्गत नगला जार गांव निवासी राम स्नेही सिंह के रूप में हुई है।

उसके पिता ने आरोप लगाया कि जेल के कर्मचारियों ने उसकी हत्या कर दी जो उस पर 15,000 रुपये की व्यवस्था करने का दबाव बना रहे थे।

कासगंज जिला जेल के डिप्टी जेलर केके मौर्य को हालांकि संदेह है कि सिंह ने खुद से अपनी जान ली है, लेकिन अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

जिला मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि हालांकि उनके परिवार द्वारा कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन मामले की न्यायिक जांच की जाएगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement