Principal Secretary inspected Kalanwali grain market, took information about crop procurement process and lifting work-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 3, 2024 1:11 pm
Location
Advertisement

प्रधान सचिव ने किया कालांवाली अनाज मंडी का निरीक्षण, फसल खरीद प्रक्रिया व उठान कार्य की ली जानकारी

khaskhabar.com : शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 7:10 PM (IST)
प्रधान सचिव ने किया कालांवाली अनाज मंडी का निरीक्षण, फसल खरीद प्रक्रिया व उठान कार्य की ली जानकारी
सिरसा। प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार ने शुक्रवार को कालांवाली अनाज मंडी में मार्केट कमेटी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और जिला की सभी मंडियों में फसल की आवक, उठान कार्य, सुविधाओं की बारीकी से समीक्षा की। इसके उपरांत उन्होंने अनाजमंडी का निरीक्षण किया और लोड गाड़ी की बोरियों को खुलवा कर माइश्चर चैक करवाया। अबतक जिला की अनाजमंडियों में 5023 मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है। इस दौरान उन्होंने आढतियों, किसानों व मंडी में काम करने वाले मजदूरों से भी बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही अधिकारियों को तत्परता से निवारण के निर्देश दिए।


प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार के साथ उपायुक्त शांतनु शर्मा, एसडीएम कालांवाली सुरेश रावीश, डीएम हैफड, मार्केट कमेटी के अधिकारी, फसल उठान एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि धान का उठान जल्द से जल्द सुनिश्चित करें ताकि मंडियों में जाम जैसी स्थिति न बनें। उन्होंने ट्रांसपोर्टर ठेकेदार व लेबर ठेकेदार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उठान कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा डालने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ट्रांस्पोर्ट ठेकेदार गाड़ियां बढाकर मंडियों से धान के उठान में तेजी लाएं और अतिरिक्त लेबर की भी जल्द से जल्द व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा में किसानों की फसल का भुगतान भी सुनिश्चित किया जाए। नोडल अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का सही निर्वहन करें और खरीद प्रक्रिया की मोनिटरिंग निरंतर करते रहे। उन्होंने मंडी में सफाई व्यवस्था व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आढ़तियों को कहा कि वे धान खरीद प्रक्रिया में अपना पूरा सहयोग दे ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामाना न करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाए, ताकि किसानों को ज्यादा देर तक लाइन में नहीं खड़ा होना पड़े। उन्होंने गेट पास, पेयजल, शौचालय, स्वच्छता आदि की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मंडी में आने वाले किसानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा बरसात आने की स्थिति में फसल के खराब से बचाव के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। मंडियों में पर्याप्त मात्रा में बारदाना की व्यवस्था की जाए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि किसानों की फसल का भुगतान निर्धारित समय पर करना सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement