Pratapgarh. Action by Ghantali police station in Pratapgarh: Middle aged man murdered in dispute over cutting of teak tree, three accused arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 13, 2024 12:16 pm
Location
Advertisement

प्रतापगढ़ में थाना घण्टाली पुलिस की कार्रवाई : सागवान के पेड़ काटने के विवाद में अधेड़ की हत्या, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

khaskhabar.com : शुक्रवार, 04 अक्टूबर 2024 7:48 PM (IST)
प्रतापगढ़ में थाना घण्टाली पुलिस की कार्रवाई : सागवान के पेड़ काटने के विवाद में अधेड़ की हत्या, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले की घण्टाली पुलिस ने केलपाड़ा गांव में सागवान का पेड़ काटने के विवाद में एक अधेड़ के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या के मामले में तीन आरोपियों महेन्द्र भील पुत्र राजेंग (20), उसके भाई शांतिलाल भील (40) एवं संदीप भील पुत्र नाथु (30) निवासी केलपाडा थाना घण्टाली को गिरफ्तार कर लिया है।


एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि 30 सितम्बर को शम्भुडा मईड़ा पुत्र हमीरा (45) निवासी महुवाल का शव केलपाड़ा गांव में उसके खेत में पड़े होने की सूचना पर थानाधिकारी घण्टाली मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे। मृतक की लाश को रात में ही पीपलखूंट मोर्चरी में रखवाया गया। घटना के संबंध में अगले दिन मृतक के बेटे महेन्द्र निवासी महुवाल ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता शम्भुडा विगत 20 वर्षों से केलापाडा में जमीन लेकर खेती कर रहे थे।

घटना की सुबह 11.00 बजे उसके पिता शम्भुडा तथा शान्तिलाल, महेन्द्र व संदीप के बीच जमीन में सागवान के पेड काटने की बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें अभियुक्तों ने उसके पिता की मारपीट कर हत्या कर दी। रिपोर्ट पर थाना घण्टाली पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी बंसल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा व सीओ सुनील कुमार जाखड़ के सुपरविजन एवं एसएचओ सोहन लाल के नेतृत्व में गठित की गई टीम को आरोपियों के गांव केलपाडा के जंगल में छिपे होने की पुख्ता सूचना मिलने पर जंगल में घेराबन्दी कर पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement