Advertisement
29 अप्रैल के लिए मतदान की मनुहार, यहां देखें

बांसवाड़ा । लोकतंत्र के महात्यौहार यानि लोकसभा आम चुनाव के तहत मतदाताओं को मतदान की मनुहार के लिए बांसवाड़ा में जन्में कार्टून करेक्टर ’गोटियो’ ने कई लुभावने रंग दिखाये हैं। ‘गोटियो’ इन दिनों भांति-भांति के रूप धर कर मतदान की मनुहार करते हुए सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों पर धूम मचा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आशीष गुप्ता ने बताया कि जनजाति अंचल में वागड़ी बोली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से इस कार्टून करेक्टर का निर्माण किया गया है और काले चश्में के साथ मुस्कराता हुआ इसका आकर्षक स्वरूप हर किसी को सम्मोहित कर रहा है। उन्होंने बताया कियह कार्टून करेक्टर अब दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों तक भी पहुंच गया है और अलग-अलग रूपों में मतदाताओं को बड़ा लुभा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आशीष गुप्ता ने बताया कि जनजाति अंचल में वागड़ी बोली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से इस कार्टून करेक्टर का निर्माण किया गया है और काले चश्में के साथ मुस्कराता हुआ इसका आकर्षक स्वरूप हर किसी को सम्मोहित कर रहा है। उन्होंने बताया कियह कार्टून करेक्टर अब दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों तक भी पहुंच गया है और अलग-अलग रूपों में मतदाताओं को बड़ा लुभा रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बांसवाड़ा
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
