Advertisement
पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़,एक गिरफ्तार, तीन फरार

तरनतारन। पुलिस ने गांव धुन्न ढाए वाला के मंड क्षेत्र में गैंगस्टरों से मुठभेड़ कर एक गैंगस्टर को काबू कर लिया, जबकि उसके
तीन साथी भाग निकले। पकड़े गए गैंगस्टर गगनदीप सिंह उर्फ गुग्गू से 300
ग्राम हेरोइन, 12 बोर राइफल के चार चले हुए
रौंद, 4 जिंदा रौंद, एक 12 बोर राइफल और कार बरामद हुई है। गैंगस्टरों ने
पुलिस पर फायरिंग भी की। इस संबंधी थाना चोहला साहिब पुलिस ने आरोपियों के
खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना गुरुवार देर रात की है।
एसएसपी डीएस मान ने बताया, गत रात थाना चोहला साहिब के प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुखराज सिंह पुलिस पार्टी सहित पुल सूआ गांव धुन्न ढाए वाला के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान जब पुलिस ने सामने से रही तेज रफ्तार कार को रुकने के लिए इशारा किया तो उसमें मौजूद चार गैंगस्टर्स ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी और गाड़ी लेकर फरार हो गए। पुलिस भी गैंगस्टर्स के पीछे लग गए। जब आरोपी मंड क्षेत्र में पहुंचे तो उनकी कार खेत में फंस गई। तब चारों बदमाश पैदल ही भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर एक गैंगस्टर गगनदीप सिंह उर्फ गुग्गू को पकड़ लिया। जबकि उसके साथी गुरभेज सिंह उर्फ भेजा निवासी धुन्न ढाए वाला, जंगा सिंह निवासी राहल-चाहल और कंवलजीत सिंह निवासी मुक्तसर पुलिस को चकमा देकर भाग निकले।
एसएसपी डीएस मान ने बताया, गत रात थाना चोहला साहिब के प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुखराज सिंह पुलिस पार्टी सहित पुल सूआ गांव धुन्न ढाए वाला के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान जब पुलिस ने सामने से रही तेज रफ्तार कार को रुकने के लिए इशारा किया तो उसमें मौजूद चार गैंगस्टर्स ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी और गाड़ी लेकर फरार हो गए। पुलिस भी गैंगस्टर्स के पीछे लग गए। जब आरोपी मंड क्षेत्र में पहुंचे तो उनकी कार खेत में फंस गई। तब चारों बदमाश पैदल ही भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर एक गैंगस्टर गगनदीप सिंह उर्फ गुग्गू को पकड़ लिया। जबकि उसके साथी गुरभेज सिंह उर्फ भेजा निवासी धुन्न ढाए वाला, जंगा सिंह निवासी राहल-चाहल और कंवलजीत सिंह निवासी मुक्तसर पुलिस को चकमा देकर भाग निकले।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
तरनतारन
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
