Pak government sheet reached Khwajas square, flags of both India and Pakistan were hoisted-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 30, 2023 3:52 pm
Location
Advertisement

ख्वाजा की चौखट पर पहुंची पाक सरकार की चादर, भारत-पाक दोनों देशों के झंडे लहराए

khaskhabar.com : सोमवार, 30 जनवरी 2023 2:37 PM (IST)
ख्वाजा की चौखट पर पहुंची पाक सरकार की चादर, भारत-पाक दोनों देशों के झंडे लहराए
अजमेर। ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 811वें उर्स में सोमवार को पाकिस्तानी डेलिगेशन ने पाकिस्तान सरकार की ओर से दरगाह में चादर पेश की। साथ ही गुलाब के फूल व मिठाई गरीब नवाज की चौकट पर पेश की। इस दौरान जायरीन भारत और पाकिस्तान दोनों का झंडे लेकर आए जो दरगाह में पहुंचते ही आईजी रेंज ऑफिस के अधिकारी ने ले लिए। पाक जायरीनों के द्वारा दरगाह में चादर पेश कर दोनों मुल्कों में प्यार रहे और कोई नफरत नहीं हो इसे लेकर के दुआ की है। चादर पेश करने के दौरान पुलिस की ओर से कड़े बंदोबस्त थे।


अजमेर अंजुमन कमेटी की ओर से मुख्य द्वार पर पाकिस्तानी डेलिगेशन का इस्तकबाल किया गया। जायरिनों के लीडर ताहिर के नेतृत्व में सरकार व खुदकी तरफ से चादर पेश की गई। लाहौर निवासी सूफी मोहम्मद सईद अहमद ने बताया कि बहुत अच्छा लग रहा है। मुल्क वालों का प्यार मिला। दोनों मुल्क आपस में प्यार से रहे। कोई नफरत नहीं हो। यही दुआ की है।


इनामुल्लाह ने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज सबके हैं। हर एक की झोली में डालता है। ये कोई कोम नहीं देखता। जो सेवा हिफाजत की है, उसके लिए भारतवासियों का शुक्रिया। दुआ है कि दोनों मुल्कों में दोस्ताना बना रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement